Earthquake: भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8, कोई हताहत नहीं 

Earthquake: भूकंप से हिली उत्तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8, कोई हताहत नहीं 

पिथौरागढ़, अमृत विचार। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। बताया जा रहा है भूकंप सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर आया।

धरती से 10 किमी नीचे गहराई पर भूकंप 

भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के आसपास था। भूकंप के झटकों की वजह से लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान में आ गए। लोगों ने बताया कि ऐसा लगा कि कुछ कंपन सा हो रहा है। कुर्सियां और घरों में रखे बेड हिलने लगे। तब पता चला कि भूकंप आया हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप धरती से 10 किमी नीचे गहराई पर आया था। इसका अक्षांश 29.78 और देशांतर 80.13 था।

पिछले साल उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे

पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी। यह भूकंप दो बजकर 19 मिनट पर आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि इसका अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था। साथ ही इसकी गहराई 5 किमी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- रामनगरः पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर, अवैध असलहा समेत भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद