पंजाब सरकार फिल्म सिटी परियोजना पर विचार कर रही है- CM मान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की संभावना पर विचार कर रही है। मान ने यह टिप्पणी दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान की। वह देश की आर्थिक राजधानी में उद्योगपतियों से मिलने गए हैं, ताकि उन्हें राज्य में निवेश के लिए आकर्षित कर सकें।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कारोबारी प्रतिनिधियों और प्रमुख कंपनियों के पदाधिकारियों से मिलेंगे, ताकि पंजाब में निवेश लाया जा सके। बयान के मुताबिक, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में समझौता करने के लिए मान प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। अपने मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कंपनियों के प्रमुखों के साथ रणनीतिक समझौते के लिए बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान उद्योगपतियों को अगले महीने मोहाली में होने जा रहे पंजाब निवेश सम्मेलन का न्योता भी देंगे।’’

यह भी पढ़ें- भारत को मिलेगा 85 अरब डॉलर का विदेशी निवेश: प्रह्लाद जोशी

संबंधित समाचार