मणिपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 11 करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर जब्त 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

इंफाल। मणिपुर पुलिस ने पूर्वी इंफाल जिले से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप जब्त की है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है।

इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर इंफाल के कियामगेई थोंगखोंग इलाके में रविवार रात पुलिस की गश्ती के दौरान यह जब्ती की गई। उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों ने आठ पैकेट में ब्राउन शुगर छिपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

अधिकारी के अनुसार, दोनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा, पुलिस की टीम जब्त की गई सामाग्री के स्रोत और इसकी तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है। पुलिस ने कहा कि मणिपुर में पिछले सप्ताह करीब 10 किलोग्राम याबा टैबलेट जब्त की गई थी।

ये भी पढ़ें : कोहरे और प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली को 13 बहुउद्देशीय वाहन मिले 

संबंधित समाचार