फतेहपुर : ईसाई धर्म न अपनाने पर तोड़ दी शादी

 फतेहपुर : ईसाई धर्म न अपनाने पर तोड़ दी शादी

अमृत विचार, फतेहपुर। अभी तक आपने शादी टूटने की बहुत वजह सुनी होगी लेकिन फतेहपुर जिले में शादी टूटने का यह अनोखा मामला सामने आया है। वर पक्ष ने लड़की पक्ष को ईसाई धर्म अपनाने को कहा जब लड़की पक्ष ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो वो आग बबूले हो गए भद्दी भद्दी गालियां दी । जिस पर लड़की पक्ष ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमापुर का है। अशोथर थाना क्षेत्र आदमपुर सैबसी मजरे सरकंडी निवासी रामनरेश ने अपनी बेटी की शादी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमापुर में जितेंद्र पासवान से तय की थी रिस्ता पक्का होने के बाद 29 जनवरी को शादी होनी थी इसके पूर्व बयाना भी हो गया था। 20 जनवरी को लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष के ऊपर शर्त रखी कि शादी तब होगी जब वह धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लेगी । पूरा परिवार ईसाई बन जाये तभी यह  रिश्ता मंजूर होगा।

जिस पर लड़की पक्ष अवाक रह गया ,जिसके बाद थाना पहुँचकर आप बीती बताई। पुलिस ने राम नरेश पासवान ने रहिमापुर के जितेंद्र व उसके पिता भैया दीन सहित पांच लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने व शादी तोड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। डिप्टी एसपी वीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : आश्रय स्थल में की तोड़फोड़, केयर टेकर को भगाया