Share Market : आईटी, वित्तीय शेयरों में लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े रुपया, 26 पैसे टूटा
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 273.27 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,214.94 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाभ में थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61,122.20 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 61,266.06 अंक के उच्चस्तर तक गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 66.70 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,185.25 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 18,156.55 से 18,201.25 अंक के दायरे में घूमता रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और मारुति के शेयर लाभ में थे। वहीं पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।
रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 81.68 प्रति डॉलर पर
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 81.68 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से हालांकि रुपये का नुकसान सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.48 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 81.68 प्रति डॉलर पर आ गया। सोमवार को रुपया 81.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि पूंजी बाजार से विदेशी कोषों की निकासी का स्थानीय मुद्रा पर असर पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 101.96 पर आ गया।
ये भी पढ़ें : Economic Survey: अमेरिका में मंदी की दस्तक, कारोबारियों को सता रही चिंता कंपनियां कर सकती हैं नौकरियों में कटौती
