विवादों के बीच UP में दरबार लगाएंगे बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, अंधविश्वास फैलाने का लगा है आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफार्म पर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जमकर छाए हैं। उनसे जुड़े विवाद हैं और समर्थक उन्हें बकवास बता रहे हैं। इस सबके बीच धीरेन्द्र शास्त्री उत्तर प्रदेश में एंट्री करने जा रहे हैं। संगम नगरी प्रयागराज में 2 फरवरी को बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा। शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के कुंवर पट्टी गांव में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा। वहीं धीरेंद्र शास्त्री मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होने के लिए आएंगे।  

मिली जानकारी के अनुसार धीरेन्द्र शास्त्री सिर्फ एक दिन के लिए ही प्रयागराज आ रहे हैं। वहीं धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज के माघ मेले में आकर संगम में आस्था की डुबकी भी लगा सकते हैं। गौरतलब है कि विवादों के बाद धीरेंद्र शास्त्री का यूपी में यह पहला कार्यक्रम होगा। जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। यहां प्रयागराज के साथ ही आसपास के भी कई जिलों से श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। बागेश्वर सरकार के लगातार विवादों में रहने के बावजूद भी उनके समर्थकों एवं धर्मावलंबियों में उनके प्रति निष्ठा में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीँ दूसरी तरफ कई संतों ने भी उन्हें पाखंडी और उनके चमत्कारों को ढोंग करार दिया है। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: 26 जनवरी को संगम पहुंचेंगे एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु, तैयारी में जुटा प्रशासन

संबंधित समाचार