प्रयागराज: 26 जनवरी को संगम पहुंचेंगे एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु, तैयारी में जुटा प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। मौनी अमावस्या के बाद अब फिर तीर्थराज प्रयागराज में वसंत पंचमी पर संगम में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान करेंगे। वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से हो रही है। मेला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम आने की संभावना जताई गई है। मेला क्षेत्र में अभी से ही भीड़ जुटने लगी है। 

भीड़ को देखते हुए आज मंगलवार की रात से बाहर से आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। रात 12 बजे से ही नो इंट्री लागू हो जाएगी जो 27 जनवरी की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पूरी टीम लगी है। पुलिस चौकी बमरौली, ट्रांसपोर्टनगर तिराहा, सहसों चौराहा, हबुसा मोड़, सोरांव बाईपास, फाफामऊ, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा व घूरपुर में बड़े कामर्शियल वाहनों की इंट्री बंद कर दी जायेगी। 

ये भी पढ़ें -Uttar Pradesh Foundation Day: यूपी दिवस समारोह में पहुंचे CM योगी, प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान

संबंधित समाचार