राजस्थान : पुष्कर के गुलाब के फूलों की ख्वाजा की दरगाह में पहुंची महक 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर क्षेत्र के गांव में उग रहे गुलाब के फूलों की पहुंच से अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह महक रही है। अकीदतमंद 811वें सालाना उर्स के दौरान गरीब नवाज की बारगाह पर चादर के साथ फूलों की टोकरी लेकर जाते हैं।

इस टोकरी में गुलाब के फूल होते हैं जो पुष्कर से प्रतिदिन आते हैं। पुष्कर के गुलाब दरगाह शरीफ को सुगंधित एवं महक देने वाले होते हैं। इसमें पुष्कर के गुलाब के इत्र का भी महत्वपूर्ण योगदान है। पुष्कर के निकतवर्ती गांव में गुलाब की खेती होती है।

लाल गुलाब पुष्कर की पहचान के साथ साथ दरगाह शरीफ में चढ़ाए जाने के लिए प्रसिद्ध हैं और यह गंगा जमुनी तहजीब के साथ साथ सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कही जा सकती है। अजमेर में 811वें सालाना उर्स का आगाज हो चुका है और यहां आने वाले अकीदतमंद व जायरीन बड़ी संख्या में चादर के साथ गुलाब की टोकरी भी पेश करते हैं। गुलाब के फूलों के बिना चादर पेश किए जाने की परंपरा अधूरी मानी जाती है। यही कारण है कि सभी चादरों के साथ गुलाब का फूल व इत्र पेश किए जाने की परंपरा है। 

ये भी पढ़ें : Video: रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम ने परोल पर जेल से बाहर आने के बाद तलवार से काटा केक

संबंधित समाचार