
शख्स ने फ्लाईओवर से उड़ाए नोट, पकड़ने के लिए लगी लोगों की भीड़, Video देख हर कोई हैरान
बेंगलुरु में युवक ने फ्लाईओवर से फेंके 10 रुपये के नोट, मची अफरातफरी
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यस्त के आर मार्केट इलाके में एक युवक ने मंगलवार को सुबह एक फ्लाईओवर से दस रुपये के नोट फेंके, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है।
वीडियो में नोट फेंकने वाला युवक काला कोट पहने नजर आ रहा है और उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है। इसमें देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आसपास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बंटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं। इससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
बेंगलुरु में एक शख्स ने फ्लाईओवर से रुपए लुटाए। वीडियो में दिख रहा है कि रुपए लेने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। डीसीपी (वेस्टर्न डिवीज़न) लक्ष्मण निम्बर्गी ने बताया कि यह ज्ञात नहीं है कि रुपए लुटाने वाला शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। pic.twitter.com/wjF4AZVSzc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 24, 2023
सूत्रों के मुताबिक, नोट फेंकने वाले युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने कुल तीन हजार रुपये मूल्य के 10 रुपये के करेंसी नोट फेंके। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को अंदेशा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन में नजर आए मनी हाइस्ट का चोर और मंजुलिका, देखें Video
Comment List