काशीपुर: स्टोन क्रशर व दीवार निर्माण पर रोक लगाने की मांग
काशीपुर, अमृत विचार। किसानों ने तहसीलदार से मिलकर गांव की सड़क किनारे स्टोन क्रशर व बन रही दीवार का निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नाले की जगह छोड़कर निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को ग्राम दभौरा अहतमाली के दर्जनों किसानों ने बैठक कर तहसीलदार युसुफ अली को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि अजीतपुर से गांव मुकुंदपुर को जाने वाली सड़क किनारे एक स्टोन क्रशर का निर्माण चल रहा। साथ ही क्रशर को कवर करने के लिए चाहरदीवार भी बनाई जा रही है।
बताया कि दीवार बनने से नाला समाप्त होने से बरसात का पानी खेतों में भरने से फसल खराब होगी। साथ ही सड़क की चौड़ाई भी कम हो जाएगी। जलभराव होने से आबादी क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बन जाएगा। उन्होंने स्टोन क्रशर व दीवार का निर्माण रुकवाने की मांग की। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। नाले की भूमि छोड़कर स्टोन क्रशर का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।
