Breaking News: अलाया अपार्टमेंट हादसे पर बोले पुलिस कमिश्नर- मलबे में अब किसी के होने की उम्मीद नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अलाया अपार्टमेंट हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 20 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि मलबे से 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया है ,जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई है। कमिश्नर ने कहा कि एनडीआरएफ के अधिकारियों से हुई मंत्रणा के आधार पर कहा जा सकता है कि अब इमारत के मलबे में शायद कोई नहीं है। अब मलबा हटाने के लिए बड़ी पोकलैंड मशीन को काम पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तक मलबा हटाने का काम जारी रहेगा। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मलबे में दबी वस्तुओं को एक जगह जमा किया जा रहा है। जहां से उन्हें उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में ३ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें से एक आरोपी नवाजिश को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 पुलिस टीम का गठन किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की तरफ से कमेटी का गठन किया गया है जो इस हादसे की रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं पुलिस इस पूरे मामले से जुड़े हर पहलू की विवेचना करेगी।  
            
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: नवाजिश का बड़ा आरोप, कहा- बिल्डर ने मुझे फंसाया

संबंधित समाचार