बरेली: 18 वर्ष के सभी छात्र और छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में अवश्य जुड़वाएं- मंडलायुक्त

बरेली: 18 वर्ष के सभी छात्र और छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में अवश्य जुड़वाएं- मंडलायुक्त

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने कहा कि 18 साल की आयु पूरी कर चुके छात्र छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में जुड़वाएं और हर हाल में मतदान करने मतदेय स्थल तक जाएं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मतदान हो उसमें अपना मत जरूर डालें। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें और घर के आस-पास रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वह बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के आरंभ कर रही थी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं, अफसरों और कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

ये भी पढ़ें- बरेली: चाहे फिर बर्बाद हो जाएं, किताबें वहीं रखी जाएंगी

संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम में उन्होंने ''वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालें हम'' पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि मतदान दिवस का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने नए मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिले की समस्त 09 विधानसभाओं में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 09 बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं 04 सुपरवाइजरों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद कन्या इंटर कालेज द्वारा स्वागत गीत, श्री गुरु नानक रिक्खी सिंह गर्ल्स इंटर कालेज द्वारा मतदाता नृत्य/गीत, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कालेज द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, राजकीय बालिका इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट के द्वारा लघु नाटिका एवं यूनीक मॉडल इंटर कालेज द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली, निबन्ध/भाषण, पोस्टर, स्लोगन, काव्य पाठ एवं हस्ताक्षर अभियान आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र व छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के निर्देशन में प्रातः 7.30 बजे से किया गया। जिसमें महिला वर्ग में कु. लवन्या यादव ने स्वर्ण, कु. शिल्पी प्रजापति ने रजत, कु. स्वाती प्रजापति ने कांस्य पदक एवं पुरुष वर्ग में कादिर खान ने स्वर्ण, अनिकेत पटेल ने रजत, मो हमजा अब्बास ने कांस्य पदक जीता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली कॉलेज व अन्य महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नगर निगम में नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ
नगर निगम में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कर्मचारियों को हर हाल में मतदान करने की शपथ दिलाई। नगर निगम के नए भवन में सभी कर्मचारियों और अफसरों को बुलाकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सर्वेश कुमार गुप्ता, मुख्य लेखा परीक्षक सत्येन्द्र सिंह, लेखाधिकारी अनुराग सिंह, अधिशासी अभियंता डीके शुक्ला सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

विधिक साक्षरता कार्यक्रम में दिलाई शपथ
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला जज विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि अधिक युवा मतदाताओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं, वादकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान बालक राम, शुभेंद्र पाराशरी, एहसान खान, एहतेश्याम, दुष्यंत गुप्ता, रुचि सक्सैना, जितेंद्र कटियार, अधिवक्ता लाल सिंह, इरशाद खान रजत कुमार और शुभम राय सहित वादकारी भी मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें- बरेली: गोदाम बेचने के नाम पर जालसाज भाइयों ने की 2.50 लाख की ठगी