लखनऊ : सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से मांगा गया संपत्ति का विवरण

लखनऊ : सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी से मांगा गया संपत्ति का विवरण

अमृत विचार,लखनऊ । पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से संपत्ति का विवरण मांगा गया है। यह विवरण गृह मंत्रालय की तरफ से संचालित स्पैरो सॉफ्टवेयर सिस्टम से संदेश भेज कर मांगा गया है। जबकि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को इस तरह का कोई विवरण नहीं देना होता है। 

दरअसल,केवल आईपीएस अधिकारियों को सेवा में रहते समय ही अपने संपत्ति का विवरण देना होता है। संपत्ति का विवरण हर साल देना होता है,लेकिन पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से साल 2023 में वार्षिक संपत्ति  का विवरण देने के लिए कहा गया है। जबकि भारत सरकार ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मार्च 2021 में अनिवार्य सेवानिवृति दे दी थी।

सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने बताया है कि सेवानिवृत्त होने के लगभग 2 साल बाद स्पैरो सॉफ्टवेयर सिस्टम ने अमिताभ को यह मेसेज भेजा है,मैसेज में कहा गया है कि उनका 1 जनवरी 2023 को प्रेषित किया जाने वाला वार्षिक संपत्ति विवरण अभी नहीं मिला है। अतः उन्हें शीघ्रता करते हुए अपना संपत्ति विवरण प्रत्येक दशा में 31 जनवरी तक भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आईपीएस अफसरों को सेवा में रहते समय प्रत्येक वर्ष अपना संपत्ति विवरण देना होता है लेकिन रिटायर होने के बाद यह बंद हो जाता है, इसके बाद भी स्पैरो सिस्टम एक सेवानिवृत्त अफसर से उसका संपत्ति विवरण मांग रहा है।

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ : सरकारी स्कूल में टीचर ने राष्ट्रगान गाने और भारत माता की जय बोलने से किया इंकार

ताजा समाचार

Hamirpur: शादी में खाना खाने के बाद 16 लोगों की बिगड़ी हालत...अचानक होने लगी उल्टी, CHC में इलाज के लिए भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मुंबई दंगा मामले में जारी हमारे निर्देशों को लागू करे महाराष्ट्र सरकार
Kanpur: रामगंगा नहर पर पुल का निर्माण कार्य शुरू; भारी वाहनो के लिए किया गया रूट डायवर्जन
रानीखेत: फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दी जमीन, मुकदमा दर्ज
बहराइच: लखनऊ के किशोर समेत तीन लोगों की घाघरा में डूबकर मौत, बहन की विदाई समारोह में आया भाई भी पानी में डूबा
'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी