'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

खरगोन (मप्र)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि चुनाव के बाद अगर केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और मनरेगा योजना के तहत दैनिक भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान में बदलाव करने और अंततः इसे खत्म करने का मन बना लिया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो किसानों का कर्ज माफ करेगी और मनरेगा भत्ता 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करेगी।’’ कांग्रेस ने खरगोन (एसटी) और खंडवा लोकसभा क्षेत्रों से क्रमशः पोरलाल खरते और नरेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है। गांधी ने कहा, ‘‘यह चुनाव संविधान, आरक्षण और जनजातीय लोगों के जल, जंगल, जमीन और सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ये सारी चीजें अडाणी समेत 22-25 अरबपतियों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ सरकार गरीब महिलाओं को लखपति बनाने के लिए उनके खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा करेगी।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी

संबंधित समाचार