हल्द्वानीः भाजपा ने जिले के 22 मंडलों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

हल्द्वानीः भाजपा ने जिले के 22 मंडलों के लिए नियुक्त किए प्रभारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने जिले के 22 मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने हरिमोहन अरोरा को बिठौरिया मंडल का प्रभारी, प्रमोद वोरा को बिंदुखत्ता, प्रताप वोरा को हल्दूचौड़, रमेश सुयाल को बेतालघाट, प्रतिभा जोशी को हल्द्वानी उत्तरी, बहादुर सिंह नगदली को भवाली को नियुक्त किया गया है।

साथ ही नवल किशोर जोशी को कोटाबाग,  पुष्कर जोशी को भीमताल, पंकज जोशी को धारी, नितिन राणा को रामगढ़, कुंदन चिलवाल को गरमपानी, विनीत अग्रवाल को रामनगर नगर, लाखन निगाल्टिया को रामनगर ग्रामीण, प्रकाश आर्य को ओखलकांडा, रुचिगिरी शर्मा को हल्द्वानी नगर, भुवन भट्ट को मालधन चौड़, संजीव शर्मा को कालाढूंगी, राजेंद्र अग्रवाल को मुखानी,  संजय दुम्का को लामाचौड़, हरीश आर्य को गौलापार, हरीश् भट्ट को लालकुआं, दिनेश खुल्बे को नैनीताल मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें- गरमपानीः महत्वपूर्ण सेठी पुल की बुनियाद खोद रहे खनन तस्कर - Amrit Vichar

Post Comment

Comment List

Advertisement