महाराष्ट्रः पुलिस कर्मी बन दो लोगों ने किया किशोरी से बलात्कार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ठाणे। महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो व्यक्तियों ने पुलिस कर्मी बन 17 वर्षीय किशोरी से कथित रूप से बलात्कार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है जब नाबालिग लड़की कल्याण तालुका के डोम्बिविली शहर में एक छोटी नदी के पास अपने पुरुष मित्र के साथ घूम रही थी।

ये भी पढ़ें - सरकार कम उम्र में विवाह रोकने को लेकर प्रतिबद्ध : हिमंत विश्व शर्मा

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दोनों को कथित तौर पर धमकाया और उन्हें इलाके में घूमने से मना किया। अधिकारी ने कहा कि दोनों व्यक्ति कथित तौर पर लड़की को पास के एक वन क्षेत्र में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। उनमें से एक ने इस अपराध का वीडियो बना लिया और इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि पीड़िता बाद में पुलिस के पास आई और शिकायत दर्ज कराई।

विष्णुनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पीएम भलेराव ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - मुगल गार्डन का बदला नाम, अमृत उद्यान होगी नई पहचान, स्वतंत्र देव बोले- यही तो है वोट की ताकत

संबंधित समाचार