कुशीनगर : गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तारीख तय

 30 जनवरी को होगा मतदान

 कुशीनगर : गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तारीख तय

अमृत विचार, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 की तारीख तय हो गई है। जिले में 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस बात की जानकारी कुशीनगर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवीदयाल वर्मा ने दी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में गोरखपुर - फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि 30 जनवरी को अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बोनाफाइड मतदाताओं (मतदाता के रूप में सूचीबद्ध शिक्षक) के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, लखनऊ के द्वारा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस के दिन अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पहले अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है,उन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य अथवा केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र,दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं प्राधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर : जंगल में मिला महिला का कंकाल, कपड़ों से पहचान करने में जुटी पुलिस