मदर टेरेसा की समाधि पर जाएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस रविवार शाम मिशनरीज ऑफ चैरिटीज के ‘मदर हाउस’ जाएंगे। राज भवन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बोस ‘मदर हाउस’ परिसर में स्थित मदर टेरेसा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया, “राज्यपाल रविवार शाम लगभग 4.30 बजे ‘द मदर हाउस ऑफ द मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ का दौरा करेंगे। वह यहां मदर टेरेसा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और परिसर का निरीक्षण भी करेंगे। यह केवल एक शिष्टाचार दौरा है।” बंगाल और बंगालियों से अपने लगाव के लिए जाने जाने वाले बोस ने बृहस्पतिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर ‘हेट खड़ी’ (बांग्ला वर्णमाला सीखने की एक रस्म) अदा की थी। बोस ने पिछले साल 23 नवंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था। 

ये भी पढ़ें- GPSSB Exam 2023: गुजरात में जूनियर क्लर्क भर्ती पेपर हुआ लीक, परीक्षा की गई रद्द

संबंधित समाचार