GPSSB Exam 2023: गुजरात में जूनियर क्लर्क भर्ती पेपर हुआ लीक, परीक्षा की गई रद्द

GPSSB Exam 2023: गुजरात में जूनियर क्लर्क भर्ती पेपर हुआ लीक, परीक्षा की गई रद्द

अहमदाबाद। गुजरात में जूनियर क्लर्क भर्ती से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। इस भर्ती का पेपर लीक हो गया है। गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पेपर लीक होने के बाद इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बता दें कि ये परीक्षा आज सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाली थी।

इस भर्ती के जरिए पंचायत जूनियर क्लर्क के 1181 खाली पदों को भरा जाना था। जानकारी के मुताबिक, आज इस भर्ती की परीक्षा में 17 लाख उम्मीदवार बैठने वाले थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया जिस कारण बोर्ड ने एग्जाम रद्द कर दिया है।

बता दें कि गुजरात पंचायत सेवाएं चयन बोर्ड द्वारा कुल 1181 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन आज सुबह 11 बजे से किया जाना था। इस भर्ती के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 17 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

हालांकि, बोर्ड द्वारा रविवार को नोटिस जारी किए जाने के बाद परीक्षा के आयोजन की नई तारीख को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा। दूसरी तरफ, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीपीएसएसबी द्वारा गुजरात पंचायत जूनियर क्लर्क परीक्षा 2023 को पेपर लीक की सामने आए मामलों के चलते यह फैसला किया गया है।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...