सिंध इतिहास और साहित्य शोध संस्थान का शीघ्र होगा लोकार्पण
अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सिंधी समाज महासमिति जल्द सिंध इतिहास व साहित्य शोध संस्थान का लोकार्पण करेगी।अजमेर में महासमिति अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने आज बताया कि युवा पीढ़ी को सिंध के इतिहास एवं साहित्य से जोड़ने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है जो कि स्थानीय कोटड़ा स्थित अमरापुर सेवाघर भवन के द्वितीय तल पर फरवरी में लोकार्पित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा में शिक्षा के साथ शोध कर पीएचडी डिग्री व अन्य प्रतियोगिताओं में सिंधी लिपि व देवनागरी लिपि में साहित्य में आवश्यकता होगी। इसके लिए समाज बंधुओं से अपील की गई है कि उनके पास सिंधी सभ्यता का जितना साहित्य हो वे उपलब्ध कराएं। आने वाले दिनों में सिंधी साहित्य खजाने को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय युवा एवं लोक साहित्य महोत्सव शुरू
