बरेली: ट्रेन का इंजन हुआ फेल, दो घंटे से ज्यादा परेशान होते रहे यात्री

लाल कुंआ से आया दूसरा इंजन तब रवाना हो पाई ट्रेन, यात्री परेशान

बरेली: ट्रेन का इंजन हुआ फेल, दो घंटे से ज्यादा परेशान होते रहे यात्री

बरेली, अमृत विचार। देवरनियां स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। दो घंटे से ज्यादा ट्रेन एक ही जगह खड़ी रही। देर रात लालकुआं से दूसरा इंजन पहुंचा तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

दरअसल कासगंज से लालकुआं जा रही 15061 ट्रेन करीब 9.30 बजे भोजीपुरा से निकली थी। लेकिन देवरनियां स्टेशन पहुंचने से पहले ही 10 बजे के आसपास रेल फाटक पर इंजन फेल हो गया। लोको पायलट ने इंजन चालू करने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाबी हासिल हुई। जिसके बाद कंट्रोल रूम को संदेश जारी किया गया।

सूचना पर रात करीब 10.40 बजे लालकुंआ से दूसरा इंजन रवाना किया गया जो एक घंटे बाद देवरनिया पहुंचा। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस बीच यात्रियों को ठंड में ठिठुरना पड़ा। यात्री ठंड में रेल ट्रैक किनारे खड़े रहे। दूसरी तरफ रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन रुकने से फाटक भी जाम हो गया। जिससे राहगीरों को दिक्कत हुई।

यह भी पढ़ें- बरेली में ओबीसी आरक्षण ज्यादा, पर कम नहीं होगा- न्यायमूर्ति

Post Comment

Comment List