Share Market : अडानी समूह में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी लौटी 

Share Market : अडानी समूह में निवेशकों का भरोसा बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी लौटी 

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की संभावना से वैश्विक बाजार में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले अडानी समूह की इकाई अडानी इंटरप्राइजेज के प्रति देश एवं विदेश के निवेशकों का भरोसा बढ़ने से हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई। 

अडानी इंटरप्राइजेज ने बीएसई को बताया कि उसके अनुवर्ती शेयर निर्गम (एपीओ) में बैंक सिक्योरिटीज , एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाइज पेंशन फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट, एबीएस डायरेक्ट इक्विटी फंड, बीएनपी परिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जनरल, गोल्डमैन सैश इन्वेस्टमेंट मॉरिशस, कोहेसिअन, जूपिटर इंडिया फंड, डोवटेल इंडिया फंड और सोफ़ा सिक्योरिटीज यूरोप जैसे निवेशकों ने भरोसा जताया है। 

इस सूचना के बाद अडानी समूह के बारे में एक अमेरिकी सटोरिया कंपनी की प्रतिकूल रिपोर्ट से उसके शेयरों में हुई भारी बिकवाली थम गई है। सोमवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 4.21 प्रतिशत की उछाल आई। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत आज बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 169.51 अंक चढ़कर 59500.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.60 अंक की बढ़त लेकर 17648.95 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों पर बिकवाली हावी रही, जिससे मिडकैप 0.22 प्रतिशत गिरकर 24,284.58 अंक और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत टूटकर 27,596.70 अंक पर रहा। 

इस दौरान बीएसई में कुल 3763 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2047 में बिकवाली जबकि 1553 में लिवाली हुई वहीं 163 में टिकाव रहा। इसी तरह एनएसई में 21 कंपनियां लाल जबकि शेष 29 हरे निशान पर रही। बीएसई के 11 समूहों में गिरावट जबकि शेष में तेजी रही। यूटिलिटीज 5.74, ऊर्जा 3.12, हेल्थकेयर 0.39, इंडस्ट्रियल्स 0.80, ऑटो 0.08, कैपिटल गुड्स 1.30, धातु 1.19, तेल एवं गैस 4.06, पावर 5.30, रियल्टी समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत लुढक गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11, जर्मनी का डैक्स और हांगकांग का हैंगसेंग 2.73 प्रतिशत गिर गया जबकि जापान का निक्केई 0.19 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.14 प्रतिशत की तेजी रही।

ये भी पढ़ें : Share Market : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख