बिजनौर : 20 लाख रुपये फिरौती मांगने पर दो सिपाहियों सहित चार लोग गिरफ्तार

असोम से सिगरेट भरकर ला रहे ट्रक चालक को एनसीबी का अधिकारी बनकर रोका, बंधक बनाकर ट्रक मालिक से मांगी रकम,कब्रिस्तान के पास सड़क पर पुलिस ने धर दबोचा

बिजनौर : 20 लाख रुपये फिरौती मांगने पर दो सिपाहियों सहित चार लोग गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। असोम से सिगरेट भरकर  ला रहे ट्रक चालक को दो सिपाहियों व दो युवकों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर रोक लिया तथा उसे कांस्टेबल के कमरे में बंधक बनाकर ट्रक मालिक से 20 लाख रुपये की मांग की। किसी तरह ट्रक चालक में भागकर  जान बचाई और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  
रविवार को सालिम निवासी ग्राम भीकनपुर मूढा ,थाना डिडौली, जनपद अमरोहा असोम से ट्रक में सिगरेट भरकर ला रहा था। रास्ते में उसे दो सिपाहियों व दो युवकों ने एनसीबी का अधिकारी बनकर रोक लिया तथा ट्रक को किसी अज्ञात जगह खड़ा कराकर चालक को कांस्टेबल के कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और ट्रक मालिक से 20 लाख रुपए की मांग की। किसी तरह ट्रक चालक उनके चंगुल से  भाग निकलाऔर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की।

 पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर नरेन्द्र गौड़ ने सोमवार को नूरपुर रोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास सड़क पर सुबह सात बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 जिन्होंने अपना नाम पता साजिद शाहिद व गूड्डू निवासी ग्राम लालपुर गंगपुर, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद, सोनू निवासी थाना कंकरखेडा मेरठ हाल पता पीआरवी-डायल 112 बिजनौर तथा लोकेन्द्र निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ हाल तैनाती थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर बताया। इनके पास से पुलिस ने तमंचा,  कारतूस व  चाकू व चार मोबाइल तथा एक डस्टर कार यूपी 14 बीएक्स 3803 बरामद की है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर  : दोस्त ने ही की थी विशाल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार