Kanpur: महापौर प्रमिला पांडेय ने अधिकारियों को दिया निर्देश; प्राइवेट मैनहोल बनाने वालों पर करें कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महापौर ने रावतपुर में मैनहोल में गिरकर युवक की मौत की खबर का लिया संज्ञान

कानपुर, अमृत विचार। घरों के सामने प्राइवेट मैनहोल बनवाने वालों पर कार्रवाई होगी। रावतपुर के विनायकपुर बंबा रोड पर प्राइवेट मैनहोल में गिरकर युवक की मौत के बाद गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय मौके पर पहुंची और प्राइवेट मैनहोल खुला देख गुस्सा गईं। उन्होंने कहा कि मकान मालिक की पूरी जिम्मेदारी है, कार्रवाई की जाएगी। 

रावतपुर में खुले मैनहोल में गिरकर युवक की मौत की खबर का संज्ञान लेकर महापौर जलकल महाप्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी के साथ विनायकपुर बंबा रोड पहुंची। अधिकारियों को प्राइवेट मैनहोल बनाने वालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के लिये निर्देश दिया। कहा कि शहर में जितने भी मैनहोल खुले हैं उनको जल्द से जल्द बंद कराया जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मैनहोल सफाई में हादसा होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार, नगर आयुक्त का आदेश- मजदूरों को मिले सेफ्टी किट

 

संबंधित समाचार