Kanpur: मैनहोल सफाई में हादसा होने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार, नगर आयुक्त का आदेश- मजदूरों को मिले सेफ्टी किट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मैनहोल, छोटे-बड़े नालों, चैंबर की मैनुअली सफाई में यदि सफाई कर्मचारियों की जान गई तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे। नगर आयुक्त ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा है कि मैनुअल सफाई के दौरान मैनुअल स्कैन्जर्स की एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाये। ऐसा न करने पर यदि दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी व जिम्मेदार अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये तैयार रहें।

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने आदेश जारी कर कहा कि कई बार  मजदूरों को बिना सेफ्टी किट के ही नाला-मैनहोल सफाई कार्य में उतार दिया जाता है। जहरीली गैस के संपर्क में आने से मजदूरों की जान तक चली जाती है। 

मजदूरों को ऑक्सीजन मॉस्क, गम बूट्स, वॉटर प्रूफ दस्ताने और वाटर प्रूफ वर्दी उपलब्ध करवाना जरूरी है। बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मचारियों को मैनहोल में उतारना अपराध है। अगर ऐसा पाया गया तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: SP MLA Irfan Solanki मामले में आठवीं बार टला फैसला...कोर्ट ने अगली तारीख 29 अप्रैल की नियत

संबंधित समाचार