रुद्रपुर: दबंगों ने परिवार को पीटा और टुकटुक पर लगा डाली आग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पहले परिवार से मारपीट कर चोटिल कर दिया और उसके बाद बाहर खड़े टुकटुक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के मुखर्जी नगर निवासी रश्मि ने बताया कि 25 मार्च को वह मिलने वालों के साथ होली का रंग लगा रही थी। अचानक पड़ोसी आया और जबरन रंग लगाने की कोशिश करने लगा। जब विरोध किया तो अभद्रता की। उसके बाद मामला शांत हो गया। आरोप था कि 10 मार्च की शाम को पड़ोसी अपने साथियों के साथ आया और अभद्रता करते हुए परिवार पर हमला कर दिया।

इसमें दंपत्ति चोटिल हो गए और हमलावरों ने जाते-जाते बाहर खड़े टुकटुक को भी आग लगा दी। आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन टुकटुक जल चुका था। पीड़िता ने हमलावरों पर जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार