गरमपानीः खनन तस्करों पर शिंकजा कसेगी बेतालघाट पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे सेठी क्षेत्र में कोसी नदी पर लगे अवैध रेत के ढेर धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार की पुष्टि कर रहे हैं। रतौडा़ में भी अवैध खनन की चर्चा है। वहीं, अब बेतालघाट पुलिस ने भी खनन तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

थानाध्यक्ष बेतालघाट के अनुसार अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश को ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। 

तमाम गांवों को जोड़ने वाले कोसी नदी पर बने सेठी पुल के आसपास खनन तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रात के वक्त चोरी की रेत को धड़ल्ले से ठिकाने लगाया जा रहा है। अवैध खनन की तस्करी से सरकार को भी चपत लगाई जा रही है। वहीं, महत्वपूर्ण पुल की बुनियाद को भी खतरा पैदा होने की संभावना है।

रतौडा़ क्षेत्र में भी कोसी नदी क्षेत्र में रात के वक्त धड़ल्ले से उपखनिज ठिकाने लगाने जाने की चर्चा है। इधर बेतालघाट पुलिस ने अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने को रणनीति तैयार कर ली है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार खनन पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने को छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।