हल्द्वानीः बाबा बनकर चरस तस्करी करते पकड़े गए राजस्थान के तस्कर

हल्द्वानीः बाबा बनकर चरस तस्करी करते पकड़े गए राजस्थान के तस्कर

हल्द्वानी, अमृत विचार। बाबा बनकर चरस की तस्करी में लगे राजस्थान के दो शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दो तस्करों के कब्जे से  1 किलो 182 ग्राम चरस बरमद की गई। भवाली पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

भवाली कोतवाली उमेश मलिक ने बताया कि बीती 29 जनवरी की देर शाम खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, कां. प्रयाग जोशी व कां. जगदीश धामी चेकिंग के दौरान कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में चरस की तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

जिसमें रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर राजस्थान निवासी सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन पुत्र रामअवतार दास व अनिल दास उर्फ अनिल गौतम पुत्र भगवान शाही शर्मा निवासी आश्रम रामगंज चोपड़ा जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक किलो 182 ग्राम चरस बरामद की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।