स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों पर पहुंचे 135 करोड़ लोग

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देशभर में 1,54,070 स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण केन्‍द्र संचालित किए जा रहे हैं और इनमें 135 करोड़ से अधिक लोगों का आगमन हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2022- 23 में कहा गया है कि इन केंद्रों में कुल 87 करोड़ से अधिक लोगों की गैर-संचारी रोगों के लिए जांच की गयी।

ये भी पढ़ें - अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार घटकर 6.5 प्रतिशत रहेगी: आर्थिक समीक्षा

योग सहित 1.60 करोड़ से अधिक कल्‍याण सत्र आयोजित किए गए और आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में 1,12,987 वार्ताओं के माध्‍यम से नौ करोड़ 30 लाख दूरभाष परामर्श दिए गए हैं। आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 22 करोड़ लाभार्थियों का सत्‍यापन किया गया। आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत पूरे देश में 1.54 लाख से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य एवं कल्‍याण देखभाल केन्‍द्र शुरू किए गए।

आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के अंतर्गत चार जनवरी 2023 तक 21.90 करोड़ लाभार्थियों का सत्‍यापन किया गया है। इसमें राज्‍यों की सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली के अंतर्गत सत्‍यापित तीन करोड़ लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 50,409 करोड़ रुपये के व्‍यय से अस्‍पतालों में लगभग चार करोड़ तीस लाख रोगियों का उपचार किया गया है।

केन्‍द्रों के माध्‍यम से वर्तमान मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और संचारी रोग सेवाओं को विस्‍तारित एवं सुदृढ़ करके तथा मानसिक तनाव, मधुमेह और मुंह, स्‍तन और गर्भाशय के तीन समान कैंसर रोगों के उपचार से जुड़ी सेवाओं को इसमें शामिल करके समग्र प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - वार्षिक वन क्षेत्र वृद्धि में तीसरे स्‍थान पर भारत: आर्थिक समीक्षा

संबंधित समाचार