ऑस्ट्रिया: सिख धर्म का रजिस्ट्रेशन कराने वाले सिख युवक को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ऑस्ट्रिया में सिख धर्म को पंजीकृत कराने का प्रयास करने वाले सिख युवकों को मंगलवार को सम्मानित किया। श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख धर्म पंजीकृत कमेटी ऑस्ट्रिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया और उनकी पहल की सराहना की।

ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति के अभिभाषण में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलावों की गहन तस्वीर: PM MODI

इस मौके पर एसजीपीसी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल और सदस्य भाई गुरबख्श सिंह खालसा भी मौजूद रहे। यहां पहुंचे सिखिज्म रजिस्टर्ड कमेटी ऑस्ट्रिया के प्रधान सेवक भाई हरमन सिंह ने बताया कि यूरोप में सिख धर्म को रजिस्टर करने वाला ऑस्ट्रिया पहला देश है। यहां अब सिख बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में सिख धर्म लिखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिरोमणि समिति का विशेष योगदान है, क्योंकि शिरोमणि कमेटी द्वारा आवश्यक दस्तावेज शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई गुरबख्श सिंह खालसा के सहयोग से उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संगठन ऑस्ट्रिया में रहने वाले सिखों के मामलों की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

भाई हरमन सिंह ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य देश में सिख को परिभाषित करना है और इस संबंध में वहां के मूल निवासियों से चर्चा की जाती है। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों को उनके सम्मान और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के महासचिव भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सिख धर्म ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और सिख रीति-रिवाजों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी सिख युवा इस समय पूरी दुनिया में अपने-अपने प्रयास से काम कर रहे हैं। ऑस्ट्रिया में सिख युवाओं का कार्य अत्यंत सराहनीय है और शिरोमणि समिति हर स्तर पर उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें - BJP राष्ट्रपति के जरिए चुनाव अभियान चला रही, यह अभिभाषण चुनावी भाषण था: शशि थरूर

संबंधित समाचार