Up Board Exam : स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगे परीक्षा केंद्र
16 फरवरी से शुरू हो रही है हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं
अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो केन्द्र पर नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी करेगा। जिले में 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें से 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है। इन संवेदनशील केन्द्रों पर पुलिस और खुफिया कर्मचारी भी पैनी नजर रखेंगे।
सभी तहसीलों को जोन बनाकर जिलाधिकारी की ओर से जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। जिले में 11 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं। यह परीक्षा केन्द्र श्रीराम लखन यादव मीरामऊ रुदौली, लाला राम आदर्श इंटर कॉलेज नरौली रुदौली, केकेएडी इंटर कॉलेज मजरुद्दीनपुर, साधना हाईस्कूल चितवन तारून, डायमंड इंटर कॉलेज रामपुरभगन, ज्ञानोदय दुखहरन इंटर कॉलेज टकसरा, शहीद रामसूरत जीआईसी पलिया लोहानी हैरिंगटनगंज, आरडी इंटर कॉलेज सुचित्तागंज, ब्राइट करिअर अकादमी इंटर कॉलेज कुंदुर्खा खुर्द ड्योढ़ी व ईश्वरदीन इंटर कॉलेज ददेरा हैं।
एसोसिएट डीआईओएस डॉ.बसंत कुमार ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह से नकलमुक्त सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी एहतियाती कदम उठाया जा रहा है। किसी भी सूरत में किसी भी केन्द्र पर नकल न हो, इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें : भूकंप आते ही डेस्क के नीचे बैठ गये बच्चे, बिना डरे किया अपना बचाव
