अयोध्या : रिपोर्ट दर्ज न होने से आंदोलित हुआ प्रधान संघ, करेंगे कार्य बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानपति व सचिव के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रधानपति द्वारा दी गई तहरीर पर मवई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है। जिससे आंदोलित ग्राम प्रधानों के समर्थन में अब प्रधान संघ भी आ गया है।

बुधवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों के साथ दुल्लापुर पंचायत भवन पर बैठक की। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिपहिया कोटवा गांव की प्रधान हेमा यादव के पति योगराज यादव व सचिव के बीच मारपीट के मामले में सचिव की तरफ से मवई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और प्रधानपति योगराज यादव की तरफ से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा यदि प्रधानपति की रिपोर्ट दर्ज नही हुई तो जिले के सभी प्रधान धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। मवई ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों ने अनिश्चितकालीन पंचायत कार्य का बहिष्कार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि आरोपी सचिव विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। मवई प्रधान संघ अध्यक्ष पवन वर्मा, रुदौली प्रधान संघ बलभद्र यादव, प्रधान राजेश यादव, सुजीत सिंह, संतोष यादव, सुनील मिश्रा, पवन यादव,भानु यादव, साकिब अली, दीप चन्द्र यादव, रामू रावत, समीम अहमद, अवधेश यादव, हिमांशु निषाद, लालता प्रसाद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या : लंबित समस्याओं को लेकर आरएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

संबंधित समाचार