मथुरा: ब्रजभूमि में मिले स्नेह को भुला नहीं सकता- जिला जज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा के जिला जज बने हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक

जिला जज राजीव भारती के तबादला होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते डीजीसी शिवराम तरकर एवं स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एवं अन्य सरकारी अधिवक्ता।

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का रजिस्टार जनरल महानिबंधक नियुक्त होने पर बुधवार को सरकारी अधिवक्ताओं ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि के न्याय क्षेत्र में उन्हें दो बार कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला जज के पद पर कार्य करते समय उनके सहयोगियों का सरकारी अधिवक्ता और न्याय क्षेत्र से जुड़े कर्मियों एवं बार के सम्मानित सदस्यों का जो स्नेह और सहयोग मिला उसे वह भुला नहीं पायेंगे। 

विदित हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल महानिबंधक आशीष गर्ग को मथुरा का जिला जज बनाया गया है और मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का रजिस्टार जनरल महानिबंधक नियुक्त किया गया है। 

जिला जज राजीव भारती के तबादला होने पर डीजीसी शिवराम सिंह तरकर, स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु, भीष्मदत्त तोमर, ब्रजेश कुंतल, मुकेश बाबू, महेशचन्द्र गौतम, हरेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, राकेश चौधरी, चन्द्रभान सिंह, खडग सिंह छौंकर, रनवीर सिंह, अभिषेक कुमार, रामवीर यादव, रामपाल सिंह, भगत सिंह आर्य, नरेन्द्र कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, अविनीश उपाध्याय, राजू सिंह, हेमेन्द्र भारद्वाज, सुभाष चतुर्वेदी, मान सिंह, रवेन्द्र कुमार आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- मथुरा: वृंदावन की कुंजगलियों को बचाने के लिए देवरिया बाबा के द्वार पहुंचे आंदोलनकारी

संबंधित समाचार