लखनऊ : दोस्ती न करने पर कॉलेज में घुसकर छात्रा को पीटा, दी धमकी
गत दो महीनों से शोहदा छात्रा से कर रहा था छेड़खानी
अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम दावे कर रही है, लेकिन इन दावों की हकीकत कोसों दूर हैं। हुसैनगंज पुलिस के संज्ञान एक शोहदे की ऐसी करतूत समाने आई है। जिसे सुनकर लोग भी हैरत में पड़ गए। छात्रा से दोस्ती करने के लिए एक शोहदा उसे परेशान करता था। जब छात्रा ने दोस्ती से करने से मना किया तो वह बौखला गया।
जिसके बाद आरोपी ने कॉलेज में घुसकर छात्रा की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद छात्रा ने आरोपी के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।
हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पकरिया वाली गली की रहने वाली पीड़िता चारबाग स्थित एक कॉलेज की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक, बीते दो महीने से उनकी बेटी को रितिक उर्फ आकाश परेशान कर रहा है। वह उनकी बेटी से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। शोहदे से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई थी।
जिसके बाद परिजनों ने शोहदे को हिदायत देते हुए बेटी से दूर रहने को कहा था। कुछ दिनों बाद वह फिर से छात्रा को परेशान कर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन छात्रा ने उससे दोस्ती करने से मना कर दिया। इस बात पर वह बौखला गया। आरोप है कि गत 28 जनवरी को शोहदा कॉलेज में घुस आया और छात्रा से मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया।
छात्रा के विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। इसके बाद छात्रा ने हुसैनगंज कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
केस-एक : वेतन मांगने पर कर्मचारी पर जानलेवा हमला
गोमतीनगर के विरामखंड निवासी अमन द्विवेदी ने बताया कि वह परिचित राहुल चौहान के साथ बाराबंकी पुलिस लाइन में काम कर रहा था। परिचित ने उसे 20 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिलवाने क आश्वसन दिया था। तीन महीना काम करने के बावजूद उसे वेतन नहीं मिला। इसके अलावा आरोपी ने पीड़ित से 15 हजार रुपये उधार लिए थे। पीड़ित ने वेतन के साथ उधारी मांगी तो आरोपी उसे गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथी अनुज उपाध्याय के संग मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गोमतीनगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
केस दो:- फोन पर पत्नी से झगड़ रहे युवक को पीटा
मानकनगर थाना क्षेत्र हरचंदपुर निवासी केके श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को वह फीनिक्स मॉल के नजदीक ठेले पर खाना खा रहा था। इसी बीच पीड़ित ने पत्नी को कॉल की लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। दोबारा कॉल करने पर वह पत्नी से झगड़ने लगा और अभद्र भाषा कर इस्तेमाल करने लगा। तभी पड़ोस में खड़ी एक महिला ने सोचा कि वह उसे गालियां दे रहा तो महिला उससे झगड़ने लगी। पीड़ित ने महिला को समझाने का प्रयास किया मगर वह उसकी बात सुनने को राजी नहीं थी। इसके बाद महिला ने अपने परिचितों को बुलाकर उसकी पिटाई करवा दी। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कृष्णानगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
केस तीन: अभद्रता के विरोध में परिचितों ने पीटा
पीजीआई कोतवाली में विकासनगर के रहने वाले रवि गुप्ता ने अपने परिचित अखिलेश पांडेय समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब उनके परिचित उसके पास आए और अभद्रता कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर परिचितों ने उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी। थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : दो महिलाओं के खाते से निकाले एक लाख 60 हजार
