लखनऊ : दो महिलाओं के खाते से निकाले एक लाख 60 हजार
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत प्रतापनगर कॉलोनी निवासिनी मीनू सिंह ने बताया कि उनके नाम से दो बचत खाता है। दोनों ही खाते फोन-पे से लिंक हैं। गत 30 जनवरी की शाम 7:00 से 8:16 के बीच साइबर ठग ने सात किस्तों में खाते से एक लाख 45 हजार रुपये निकाल लिए है। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें साइबर ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
क्रेडित कार्ड से निकाले 15 हजार रुपये
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के आनंदनगर जेल रोड निवासिनी अनामिका तिवारी ने बताया कि गत 13 जुलाई को साइबर ठग ने उनके क्रेडित कार्ड का गलत इस्तेमाल कर खाते से 15 हजार रुपये निकाल दिए थे। मंगलवार को पीड़िता ने आशियाना कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें : Budget 2023 Reaction : बजट में पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद टूटी, कर्मचारियो में निराशा
