बरेली: दरबार-ए-खास होटल के तीन खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में फेल, नोटिस जारी
होटल से आटा, पनीर, मिर्च पाउडर के नमूने लिए थे, एफएसडीए ने होटल संचालक को जारी किया नोटिस
बरेली, अमृत विचार। शहर के नामचीन होटल दरबार-ए खास से लिए गए आटा, पनीर व मिर्च के नमूने जांच में फेल हो गए हैं। एफएसडीए ने मामले में होटल संचालक को नोटिस जारी किया है। अब कोर्ट से जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जायेगी। नोटिस का जवाब न मिलने पर लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
एफएसडीए अधिकारियों के अनुसार होटल में लंबे समय से खराब गुणवत्ता का खाना परोसने की शिकायतें मिल रहीं थीं। 31 दिसंबर को छापेमारी कर होटल से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए थे। जांच के लिए नमूने लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट के मुताबिक मिर्च का नमूना असुरक्षित, जबकि आटा व पनीर के नमूने अधोमानक पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय धर्मराज मिश्र ने बताया कि होटल संचालक को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली: इज्जतनगर मंडल में इतिहास बन जायेंगे पुराने आईसीएफ कोच, LHB Coach के साथ रफ्तार भरेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
