जम्मू कश्मीर में परफ्यूम IED से तबाही का प्लान ! एक आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में परफ्यूम IED से तबाही का प्लान ! एक आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पहली बार परफ्यूम आईईडी (Improvised Explosive Device) बम बरामद किया है और बताया है कि अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करता है तो यह फट जाता है। बकौल पुलिस, जम्मू ज़ोन के नरवाल इलाके में हुए 2 धमाकों को लेकर गिरफ्तार हुए रियासी निवासी आरिफ नामक आतंकवादी के पास से यह आईईडी बम बरामद हुआ।

दिलबाग सिंह (डीजीपी, जम्मू-कश्मीर) ने कहा, 21 जनवरी को जम्मू के नरवाल में 2 IED धमाके हुए थे। इस घटना से जुड़े आरिफ नामक आतंकी को पकड़ा है जो रियासी का रहने वाला है। ये पिछले 3 साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के साथ जुड़ा था।

डीजीपी ने कहा, फरवरी 2022 में शास्त्री नगर में एक IED धमाका हुआ था। आरिफ ही उस धमाके के पीछे था। कटरा में धमाके के बाद बस में आग लगी थी, आरिफ ने माना है कि वो IED बस में इसी ने लगाई थी। इसके पास से एक IED बरामद भी हुई है।

ये भी पढ़ें : जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह