जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था। वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था।

ये भी पढ़ें - झारखंड: चाईबासा में आईईडी विस्फोट में CRPF के तीन जवान घायल, लाया गया रांची 

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू के नरवाल में हाल ही में हुए दोहरे विस्फोट की जांच के बाद रियासी जिले के निवासी आरिफ को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से एक आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) भी बरामद किया गया है, जिसे ईत्र की बोतल के अंदर लगाया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख ने कहा कि पहली बार केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का बम बरामद हुआ है।

सिंह ने बताया कि आरिफ कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था और वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस में विस्फोट में शामिल होने की बात उसने स्वीकार की है। इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हुए थे।

उन्होंने बताया कि उसने फरवरी 2022 में जम्मू के शास्त्रीनगर इलाके में एक आईईडी विस्फोट के अलावा 21 जनवरी को नरवाल में दोहरे विस्फोट में भी अपनी भूमिका स्वीकार की, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे। सिंह ने कहा, ‘‘ सभी आईईडी सीमा पार से भेजे गए थे।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें - जोशीमठ के अति निकटवर्ती क्षेत्र में कोई जल विद्युत परियोजना नहीं : केंद्रीय मंत्री आर के सिंह

ताजा समाचार

बलरामपुर: हर साल बाढ़ की विभीषिका में डूब जाती है लोगों की उम्मीद, जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर मुद्दे को कभी नहीं बनाया चुनावी मुद्दा
IPL 2024 : केकेआर की नजरें ईडन गार्डन्स से प्लेऑफ का टिकट कटाने पर, प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी मुंबई 
लखनऊ: सड़क पर कम, एक्स पर पुलिस की दिखती है 'जोरदार' गश्त, राजधानी की सड़कों पर मारपीट, लूट, हत्या से जैसे अपराध से लोग है भयभीत
अतीक-अशरफ हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपित शूटरों की आज होगी पेशी
रामपुर : बच्चों के विवाद में ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, चार पर रिपोर्ट  
Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में पोलिंग पार्टियां रवाना...सड़क ठीक न होने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को लगाई फटकार