हरदोई : निपुण भारत मिशन को फतह करने के लिए दौड़ी एलईडी वैन
अमृत विचार,हरदोई। निपुण भारत मिशन को सक्सेज़ फुल बनाने के लिए एलईडी वैन को रवाना किया गया है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मदद से निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान के प्रदर्शन के लिए रूट चार्ट बनाते हुए 120 जगहों पर उसका प्रदर्शन किया जाएगा।
सीडीओ आकांक्षा राना ने गुरुवार को विकास भवन से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वहां मौजूद बीएसए डा.विनीता ने कहा कि ज़िले में 120 जगहों पर एलईडी वैन का प्रदर्शन होना है।
इसके लिए वहां के प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षक उसके प्रचार-प्रसार के लिए मुनादी कराएंगे। एलईडी वैन का असल मकसद निपुण भारत मिशन के तहत लोगों को शत-प्रतिशत जागरूक करना है। इस बीच डीसी बालिका शिक्षा और डीसी प्रशिक्षण भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : देवशिला से रामलला के विग्रह का निर्माण तय
