न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Kyle Jamieson को उम्मीद, वापसी में अच्छी लय करेंगे हासिल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 16 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में खेलेगी

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन उम्मीद लगाए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए चोट के बाद टीम में वापसी में वह अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे। पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान इस तेज गेंदबाज को पीठ दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा और तब से वह अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं।

उन्हें शुक्रवार को न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 16 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में खेलेगी।  घरेलू क्रिकेट में सफल वापसी करने वाले जैमीसन अब अपने रिहैबिलिटेशन के बाद अंतिम एकादश में शामिल होने का लक्ष्य बनाये हैं।

उन्होंने 'सेन रेडियो' से कहा, टीम में शामिल किया जाना अच्छा है और टीम में काफी समय बाद शामिल हुआ हूं।  जैमीसन ने कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं टीम में वापसी के लिये उत्साहित हूं। मैं अभ्यास के दौरान काफी ओवर फेंक रहा हूं और फिर से खेलने की लय में आने की जरूरत है। मैं लंबे समय से खाली नेट में अभ्यास कर रहा हूं इसलिये क्रीज पर बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना थोड़ा बदलाव भरा होगा। 

ये भी पढ़ें :  बांग्लादेश ने तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध वनडे विश्व कप तक बढाया 

 

संबंधित समाचार