हल्द्वानीः दमुवाढूंगा में अवैध ढंग से खोदे बेसमेंट पर जुर्माना, जेसीबी सीज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। खान विभाग व जिला विकास प्राधिकरण ने दमुवाढूंगा में छापेमारी कर अवैध ढंग से बेसमेंट खोदने पर जुर्माना ठोका और जेसीबी को सीज कर दिया है। 

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को दमुवाढूंगा कैनाल रोड पर छापेमारी की। यहां दिनेश चंद्र फुलारा बगैर अनुमति के अवैध ढंग से जेसीबी से बेसमेंट खोद रहे थे। 

टीम ने पैमाइश के बाद निकाला कि 187.2 घनमीटर उपखनिज का अवैध खनन किया गया। इस पर टीम ने 1,15,315 रुपये का जुर्माना ठोका और जेसीबी को सीज  कर काठगोदाम थाने सुपुर्द किया है।