मुरादाबाद : आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक की जब्त होगी 33 लाख रुपये की संपत्ति, डीएम ने दिया आदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यूसुफ मलिक को भूमाफिया घोषित किया जा चुका है और उसके खिलाफ रासुका भी लगाई जा चुकी है और विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं

मुरादाबाद, अमृत विचार। कभी आजम खां के बेहद करीबी रहे सपा नेता यूसुफ मलिक की 33 लाख की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। यूसुफ मलिक को भूमाफिया घोषित किया जा चुका है और उसके खिलाफ रासुका भी लगाई जा चुकी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह की ओर से 25 मई 2022 को हरथला मंगल बाजार निवासी सपा नेता यूसुफ मलिक हाल निवासी जिगर कालोनी सिविल लाइंस, उसके भाई यूनुस मलिक, तारिफ उर्फ ताकीर व असरफ, कटघर के शिवपुरी डबल फाटक निवासी यूसुफ के दामाद दानियाल और समधी जमाल हसन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खां का करीबी सपा नेता यूसूफ मलिक अपने भाइयों, दामाद और समधी के साथ गिरोह बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, रंगदारी वसूलने आदि का काम करता है। इस मामले की विवेचना मझोला के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह को सौंपी गई थी।

उन्होंने आरोपी यूसूफ मलिक की संपत्ति जब्त करने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत पत्रावली तैयार कर सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह और एसएसपी हेमराज मीना के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष पेश की थी। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि डीएम शैलेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत आरोपी यूसूफ मलिक की 33 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। जल्द ही संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

विभिन्न थानों में दर्ज हैं 20 केस
सपा नेता यूसूफ मलिक को आजम खां का दाहिना हाथ माना जाता था। इसी की आड़ में युसूफ मलिक जमीनों पर अवैध कब्जे करने का काम करता था। इसमें उसके भाई व रिश्तेदार भी बराबर की भूमिका निभाते थे। उसके खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस, डिलारी, गलशहीद, कटघर, मझोला और नगर कोतवाली के साथ ही रामपुर के अजीमनगर थाने में 20 मुकदमे हैं। इनमें से अधिकांश धोखाधड़ी, मारपीट, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, रंगदारी मांगने और धमकी देने से संबंधित हैं। पुलिस-प्रशासन ने यूसुफ मलिक को भूमाफिया भी घोषित कर दिया था। उसके खिलाफ रासुका भी लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बदबूदार नाले के ऊपर कुर्सी लेकर बैठा, ली चाय की चुस्की, बोला- अब बेड भी यहीं डालूंगा, देखिए अनोखे प्रदर्शन का VIDEO

संबंधित समाचार