कर्ज के बोझ में दबा पाकिस्तान! मां के कंगन गिरवी रखे बिना 'शाहीन' ने 'लाला' की बेटी से किया निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ निकाह कर लिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट जारी है और वह डॉलर के मुकाबले गिरकर 276.58 रुपये पर आ गया है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, निर्यात में गिरावट और विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों की ओर से पैसे भेजने में कमी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रुपये के मूल्य को सीधे प्रभावित कर रही है। इन सभी कारणों के साथ-साथ वैश्विक मंदी बाजार में नकारात्मक भावनाओं और अनिश्चितता में योगदान दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई है। 

पाकिस्तान के आर्थिक हालात इस वक्त ठीक नहीं चल रहे हैं। इसके कई कारण हैं। सबसे पहला, पाकिस्तान पिछले महीने फ्लड से ग्रसित रहा और करीब 30 बिलियन डॉलर का उनको नुकसान हुआ। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट है, लगभग 16 बिलियन डॉलर तो उसको रिकंस्ट्रक्शन करने, रिकवर करने के लिए चाहिए। दूसरा, यूक्रेन और रूस में युद्ध चल रहा है, उसकी वजह से एनर्जी क्राइसिस बढ़ रहा है। फूड क्राइसिस बढ़ रहा है। बाकी देशों पर भी उसका प्रभाव पड़ रहा है लेकिन चूंकि पाकिस्तान आर्थिक रूप से ठीक हालत में अभी ठीक नहीं हैं, इसलिए उस पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि, पाकिस्तान में गेहूं का आयात यूक्रेन से होता था।

पाकिस्‍तान के पूर्व वित्‍त मंत्री मिफताह इस्‍माइल ने बुधवार को कहा कि पिछले 20 सालों से देश की जीडीपी गिर रही है और आज देश बेहद ही गरीब हो चुका है। भयानक संकट में फंसे पाकिस्‍तान की सारी नजरें अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) पर टिकी हैं। पिछले एक साल से देश तीन अरब डॉलर वाले बेलआउट पैकेज का इंतजार कर रहा है। यह बेलआउट पैकेज कर्ज में घिरे पाकिस्‍तान को थोड़ी राहत दे सकता है। मगर यह पैकेज कब हासिल होगा कोई नहीं जानता है। ऐसी खबरें आई थीं कि कर्ज चुकाने के लिए पाकिस्‍तान को राहत पैकेज चाहिए। आईएमएफ इस मूड में नहीं है कि वह कर्ज चुकाने के लिए पैकेज दे। कुछ लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि कहीं न कहीं इस स्थिति के लिए चीन जिम्‍मेदार है।

 

आपने बॉलीवुड का एक डायलॉग तो सुना ही होगा और वो डायलॉग है कि 'लाला मेरी मां के कंगन वापस कर दे' ऐसा ही पाकिस्तान में भी हो रहा कर्ज में डूबा पकिस्तान दाने दाने को मोहताज हो गया है ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शाहीन अफरीदी की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में बाबर, शाहीन और शाहिद के अलावा फखर जमान, सरफराज़ अहमद, शादाब खान और नसीम शाह नजर आ रहे हैं। बाबर ने शाहीन को बधाई देते हुए लिखा, शाहीन, आपके दिल एक-दूसरे के लिए धड़कते रहें।

शाहिद अफरीदी के दामाद बने शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का शुक्रवार को 'लाला' के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ निकाह हो गया। दोनों की पिछले साल सगाई हुई थी। अब कराची में दोनों परिवारों के करीबी सदस्यों और कुछ दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में दोनों का निकाह हुआ। शाहीन अफरीदी के निकाह समारोह में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर भी मौजूद रहे जिसमें मौजूदा पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी शामिल रहे। बाबर आजम ने शाहीन को गर्मजोशी से गले लगाया और उनको बधाई दी जिसका वीडियो व तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 22 साल के हैं और उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसके बाद से उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट व मैचों में अपना जलवा बिखेरा है। हालांकि शाहीन अफरीदी अपने करियर में पिछले काफी समय से फिटनेस को लेकर जूझते रहे हैं जिसमें टी20 विश्व कप भी शामिल रहा जहां वो अहम मुकाबले में अंतिम समय पर चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे।

दो साल पहले हुई थी सगाई
शाहीन शाह ने दो साल पहले शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ सगाई की थी। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से निकाह नहीं कर पाए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप दौरान हो गए थे चोटिल
शाहीन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसमें बाद वह घर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ हुए टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर थे। फिलहाल वह पूरी तरह ठीक हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

टेस्ट में लिए है 99 विकेट
22 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 25 टेस्ट मैचों में 99 विकेट लिए हैं। वहीं 32 वनडे मुकाबले में 62 और 47 टी-20 मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं। शाहीन जल्द ही लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी आठवें संस्करण में खेलते दिखाई देंगे, जो 13 फरवरी से शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें :  World Boxing Rankings : IBA विश्व मुक्केबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, कजाखस्तान शीर्ष पर काबिज 

संबंधित समाचार