औरंगाबाद में बाल्‍टी भर जिंदा कारतूस बरामद, पहले मिले थे 162 IED

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये कारतूस सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन के तहत बरामद किए हैं। औरंगाबाद जिले के चक्रबंधा इलाके में एक बाल्टी में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कारतूस से भरी बाल्‍टी पत्‍थरों के बीच में मिट्टी के अंदर छिपाई गई थी।

ये भी पढ़ें - MP में शराब की समस्या को खत्म करने के लिए उमा भारती के साथ हाथ मिलाने का तैयार : कांग्रेस विधायक

याद रहे अभी पिछली 28 जनवरी को औरंगाबाद में विस्‍फोटों का एक जखीरा नक्‍सल विरोधी अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर बरामद किया था। इसमें 162 आईईडी बरामद किए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने 13 आईईडी बराइम कर डिफ्यूज किया जबकि 149 आईडईडी एक गुफा मिले थे। इस सर्च ऑपरेशन से नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया था।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग की चपेट में आया सैनिक

संबंधित समाचार