जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग की चपेट में आया सैनिक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार सुबह बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आकर सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ, जब सैनिकों का एक समूह सुबह केरनी सेक्टर स्थित एक अग्रिम इलाके में गश्त कर रहा था।

ये भी पढ़ें - MP में शराब की समस्या को खत्म करने के लिए उमा भारती के साथ हाथ मिलाने का तैयार : कांग्रेस विधायक

अधिकारियों के मुताबिक, घायल सैनिक लांसनायक अंशुल रावत को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और बाद में उन्हें विशेष उपचार के लिए उधमपुर के कमान अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घुसपैठ रोकने की प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं, जो कभी-कभी बारिश से बह जाती हैं और इसके परिणामस्वरूप इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

ये भी पढ़ें - मोदी जी का मतलब है 'मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा' :  दिग्विजय सिंह

संबंधित समाचार