मोदी जी का मतलब है 'मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा' :  दिग्विजय सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल (मध्य प्रदेश)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज (शनिवार) भोपाल के एक जिला अदालत में पेश हुए। दिग्विजय सिंह ने कहा, कोविड के समय हर व्यक्ति की आमदनी कम हुई परन्तु देश के कुछ चहेते उद्योगपतियों की पूंजी तेजी से बढ़ी।

ये भी पढ़ें - केंद्र में भाजपा की सरकार हर एक से लड़ रही : अरविंद केजरीवाल

सोचने की बात है ऐसा कैसे हुआ...मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा उसका मतलब है कि मैं खुद ही खाऊंगा, दूसरों को नहीं खाने दूंगा। दिग्विजय सिंह ने कहा, मुझ पर 4 राज्यों में मानहानि के प्रकरण चल रहे हैं क्योंकि इनके पास कुछ और नहीं है। मैंने अपनी जमानत करा ली। इस प्रकरण में तो हमारी CBI जांच की मांग भी स्वीकार हुई है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो आरोपी हैं, आज तक उनको शिवराज सरकार ने हटाया नहीं है।

ये भी पढ़ें - PM Modi करेंगे ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित 

संबंधित समाचार