बरेली: चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों को रकम वापसी की आस, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। देश में चिटफंड कंपनियों में जमा धनराशि को वापस दिलाने की प्रक्रिया इन दिनों जोर शोर से चल रही है। जिसके तहत बरेली कलेक्ट्रेट परिसर में एक अलग से काउंटर बनाया गया है। जहां चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक अपनी रकम वापसी की आस में सैकड़ों की संख्या में कई मीटर लंबी लाइनों में खड़े नजर आए। इस दौरान पीड़ित निवेशकों ने अपने आवेदन भरकर जमा कराए। आपको बता दें कि निवेशकों की जमा पूंजी लेकर गायब होने वाली फाइनेंस कंपियों में विशेषकर पीएसीएल और सहारा शामिल हैं, जिनके सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: World Cancer Day पर हुआ कार्यक्रम, समय से इलाज ही कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिस तरह निवेशकों की भीड़ उमड़ी उससे यही नजर आ रहा है कि पूरे जिले के आवेदन जमा करने में प्रशासन को कई दिन लग सकते हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अपने आवेदन जमा करने पहुंचे पीड़ित निवेशकों ने बताया कि पीएसीएल में करीब हर परिवार ने निवेश किया है। वहीं फाइनेंस कंपनियों से जुड़कर लोगों ने काफी अच्छे से काम भी किया था। लेकिन सभी को अब तक केवल मायूसी ही हाथ लगी है। उन्होंने आगे सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी फंसी हुई रकम का भुगतान करा दिया जाए। जिससे वह अपना कुछ काम कर सकें। वहीं कुछ पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने विनायक और विनायक दर्शन दोनों ही कंपनियों में अपनी पूंजी निवेश की थी। लेकिन दोनों ही अपने कार्यालयों में ताला लटकाकर चंपत हो गईं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंगनबाड़ी पर ड्राई राशन न बांटने की पोर्टल पर शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप

 

संबंधित समाचार