बरेली: आंगनबाड़ी पर ड्राई राशन न बांटने की पोर्टल पर शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मवई जरैल के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा नवजात शिशु को मिलने वाला ड्राई राशन नहीं बांटने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। गांव में पूजा नाम की महिला के समूह के द्वारा ड्राई राशन आंगनबाड़ी को उपलब्ध कराया जाता है। गांव के रहने वाले महेंद्र पाल वीरेश, छत्रपाल, काशीराम, प्रमोद शर्मा आदि ने बताया कि जनवरी माह का ड्राई राशन आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने रिसीव कर लिया है लेकिन वितरण नहीं किया है। 

समूह के लोगों का आरोप है कि 21 नवंबर और 12 जनवरी का ड्राई राशन आंगनबाड़ी के द्वारा नहीं बांटा गया। उन्होंने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की है लेकिन ना तो कोई अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार है और ना ही आंगनवाड़ी ड्राई राशन बांटने को। आंगनबाड़ी ने 2 महीने का राशन वितरण नहीं किया है लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं इस शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का भी आरोप है। गांव के रहने वाले पर प्रमोद शर्मा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। अब वह इस मामले में जिला अधिकारी से शिकायत करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 8 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा उर्स-ए-तहसीनी, व्यवस्था को लेकर हुई मीटिंग

संबंधित समाचार