बरेली: 8 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा उर्स-ए-तहसीनी, व्यवस्था को लेकर हुई मीटिंग

बरेली:  8 से 10 फरवरी तक मनाया जाएगा उर्स-ए-तहसीनी, व्यवस्था को लेकर हुई मीटिंग

बरेली, अमृत विचार। मुहद्दिस-ए-बरेलवी मज़हर-ए-मुफ्ती-ए-आज़म हिंद हज़रत तहसीन रज़ा ख़ां साहब अलैहिरर्हमा का 16वां उर्स 8 से 10 फ़रवरी तक मनाया जाएगा। इस सिलसिले में ख़ानक़ाह-ए-तहसीनिया में तैयारियों को लेकर बैठक हुई। रजब की 11वीं शब के मौक़े पर हजरत सरकार नूरी मियां साहब का क़ुल शरीफ़ हुआ। महफ़िल की सरपरस्ती साहिब-ए-सज्जादा हज़रत मौलाना हस्सान रज़ा ख़ां साहब ने फ़रमाई। महफ़िल की शुरुआत कलाम-ए-पाक की तिलावत से हुई। आज़म तहसीनी, नईम तहसीनी, इश्तयाक़ तहसीनी, शाहरुख़ तहसीनी, तहज़ीब तहसीनी, शाहिद तहसीनी ने नातो-मनक़बत पेश की। साहिब-ए-सज्जादा हज़रत मौलाना हस्सान रज़ा ख़ां साहब ने रज़ाकारों को ज़िम्मेदारियां सौंपीं। 

ये भी पढे़ं- पार्टी के बूथ और जमीनी कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते है: संतोष गंगवार

जानशीन-ए-तहसीन-ए-मिल्लत हज़रत सूफ़ी रिज़वान रज़ा ख़ां साहब और ख़ानकाह के प्रबंधक इंजीनियर सुहैब रज़ा ख़ां साहब ने मुफ़ीद मशविरे दिए। उर्से तहसीनी के इंतजामात में 150 तहसीनी रज़ाकारों को लगाया जाएगा पूरे उर्स को छः सेक्टरों में बांटा गया है जिसमे स्टेज, पंडाल, ट्रैफिक, लंगर, मेडिकल कैंप, जायरीन का कयाम आदि शामिल हैं जिसके लिए हर सेक्टर में 25-25 लोग खिदमत को अंजाम देंगे।

दरगाह शरीफ पर 8 फरवरी को कुरआनख्वानी की जिम्मेदारी नवाब मियां तहसीनी को दी गई है वह सूफी टोला स्थित जामिया मुफ्ती ए आज़म हिंद के तलबा (छात्रों) को लाकर कुरआनख्वानी मुकम्मल कराएंगे। वहीं दूसरे दिन 9 फरवरी को कुरआनख्वानी यादगारे तहसीने मिल्लत जामिया तहसीनिया ज़िया उल उलूम के तलबा के जिम्मे की गई है। महफ़िल के आख़िर में साहिब-ए-सज्जादा हज़रत मौलाना हस्सान रज़ा ख़ां साहब ने दुआ फ़रमाई। इस मौक़े पर लंगर का भी एहतमाम किया गया। महफ़िल में मुफ्ती खुर्शीद मुस्तफ़ा साहब, डॉ. मौलाना शकील मिस्बाही, सय्यद शाने अली साहब, अनवार बेग नूरी, सगीउद्दीन नूरी, ज़की ख़ां तहसीनी, काशिफ़ तहसीनी, महताब तहसीनी, यामीन तहसीनी वग़ैरह मौजूद रहे। 

ये भी पढे़ं- बरेली: एलायंस बिल्डर्स युवराज सिंह और रमनदीप की कोठियों को पुलिस ने किया सील