बरेली: एलायंस बिल्डर्स युवराज सिंह और रमनदीप की कोठियों को पुलिस ने किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे एलायंस बिल्डर्स अरविंदर सिंह के भाई और पार्टनर युवराज सिंह और रमनदीप की कोठियों को पुलिस ने सील कर दिया है। बता दें 13 नवंबर को इज्जतनगर थाने में बीडीए के अवर अभियंता रमन कुमार ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की 447, 420, 467, 468, 469, 471 के साथ उप्र शहरी नियोजन और विकास अधिनियम एवं षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं प्रेमनगर पुलिस ने आज एलायंस बिल्डर्स युवराज सिंह की करोड़ो की कोठी को सील कर दिया है वहीं उसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मॉडल टाउन में रमनदीप की कोठी को भी सील करने पहुंचे। वहीं इस मामले पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने बताया जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढे़ं- बरेली: ग्रीन बरेली की शोभा बढ़ाएंगे ईको फ्रेंडली बांस के ट्री-गार्ड

 

 

संबंधित समाचार